[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में मुख्य मार्गों से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण:नगर परिषद के अधिकारियों ने की समझाइश, न हटाने पर जब्ती और मुकदमे दर्ज होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में मुख्य मार्गों से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण:नगर परिषद के अधिकारियों ने की समझाइश, न हटाने पर जब्ती और मुकदमे दर्ज होंगे

झुंझुनूं में मुख्य मार्गों से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण:नगर परिषद के अधिकारियों ने की समझाइश, न हटाने पर जब्ती और मुकदमे दर्ज होंगे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नगर परिषद झुंझुनूं ने शहर के मुख्य और व्यस्त मार्गों पर से रेहड़ी वालों और व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का विस्तृत अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह अभियान न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि हादसों की संभावना को भी कम करेगा।

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि मुख्य स्थानों पर रेहड़ी, ठेला और अन्य सामान रखकर रास्ते को बाधित करने से आम आदमी को भारी परेशानी होती है। यह स्थिति यातायात के लिए बाधा उत्पन्न करती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाती है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्व अधिकारी अंग्रीश कुमावत के नेतृत्व में अली हसन और अन्य सफाई निरीक्षकों की टीम ने अतिक्रमण वाले स्थानों का चिह्नांकन किया। मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया। अगर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो अभियान चलाकर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।”

इन स्थानों पर चलेगा विशेष अभियान हवाई पट्टी सर्किल, रेलवे स्टेशन पिरूसिंह सर्किल, रोड नं.-01, रोड नं.-02, रोड नं.-03, कबाड़ी मार्केट, बाक्स रोड, गुढ़ा रोड नया बस स्टैण्ड, पिपली चौक, मण्डावा मोड़, नेहरू मार्केट, पुरानी सब्जी मण्डी, रोडवेज़ बस डिपो

Related Articles