[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परसरामपुरा में मामा ने अनोखे अंदाज में भरा मायरा:भांजे की शादी में ऊंट गाड़ियों से पहुंचे, पारंपरिक संस्कृति की दिखी झलक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परसरामपुरा में मामा ने अनोखे अंदाज में भरा मायरा:भांजे की शादी में ऊंट गाड़ियों से पहुंचे, पारंपरिक संस्कृति की दिखी झलक

परसरामपुरा में मामा ने अनोखे अंदाज में भरा मायरा:भांजे की शादी में ऊंट गाड़ियों से पहुंचे, पारंपरिक संस्कृति की दिखी झलक

परसरामपुरा : परसरामपुरा में भाई ने अपनी बहन के बेटे की शादी में मायरा भरने के लिए महंगी गाड़ियों की बजाय पारंपरिक ऊंटगाड़ी का उपयोग किया। यह अवसर हवलदार रघुनाथ नायक के तीसरे बेटे डॉ. संजय की शादी का था।

सीकर निवासी मक्खन लाल नायक अपनी बहन बाली देवी के बेटे के विवाह में मायरा भरने ऊंट गाड़ियों से परसरामपुरा पहुंचे। यह पहली बार नहीं था मक्खन नायक पहले भी रघुनाथ नायक के बड़े बेटों की शादियों में मायरा भरने के लिए ऊंट गाड़ियों का ही इस्तेमाल कर चुके हैं।

मक्खन नायक ने बताया कि आज के दौर में बच्चे अपनी संस्कृति को भूलकर आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि बच्चों को अपनी परंपराओं से परिचित कराना आवश्यक है। ऊंट गाड़ियों को देखकर गांववासियों और बच्चों में काफी कौतूहल बना रहा।

Related Articles