अपहरण-फिरौती मामले में आरोपी मंदीप गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं दो केस
अपहरण-फिरौती मामले में आरोपी मंदीप गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं दो केस
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस थाना ने अपहरण कर फिरौती के लिए मारपीट करने की घटना के मुख्य आरोपी मंदीप सिंह (25) पुत्र हरफुल सिंह, निवासी बडवासी, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी मंदीप के खिलाफ पूर्व में भी दो अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और वृत्ताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी अजय सिंह पुनि. के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
यह थी घटना:
08 नवंबर 2025 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 6:30 बजे उसके भतीजे फराज चौहान (निवासी वार्ड नं. 19, नवलगढ़) को नवलड़ी से नवलगढ़ आने वाली सड़क पर अमन चौधरी, सुमित और दस-पंद्रह अन्य व्यक्तियों ने दो कैम्पर गाड़ियों से अगवा कर लिया और किसी अज्ञात जगह पर ले गए। इस रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम ने गहन अनुसंधान के बाद आरोपी मंदीप सिंह को दस्तयाब किया और अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध कर चुकी है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972114


