[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलसीसर में 1 दिसंबर को गुदा रोग स्क्रीनिंग शिविर:नि:शुल्क क्षार सूत्र कैंप के लिए होगा पंजीकरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलसीसरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलसीसर में 1 दिसंबर को गुदा रोग स्क्रीनिंग शिविर:नि:शुल्क क्षार सूत्र कैंप के लिए होगा पंजीकरण

अलसीसर में 1 दिसंबर को गुदा रोग स्क्रीनिंग शिविर:नि:शुल्क क्षार सूत्र कैंप के लिए होगा पंजीकरण

अलसीसर : अलसीसर के ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में 1 दिसंबर को गुदा मार्ग से संबंधित रोगों के निदान और उपचार के लिए एक प्री-स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर झुंझुनू में होने वाले मुख्य क्षार सूत्र कैंप के लिए मरीजों के पंजीकरण हेतु है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा 15 से 24 दिसंबर 2025 तक जिला मुख्यालय झुंझुनू में 10 दिवसीय निशुल्क क्षार सूत्र कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से अर्श (पाइल्स), भगंदर (फिस्टुला) और गुदा विदार (फिशर) जैसे गुदा मार्ग के रोगों का आयुर्वेद की क्षार सूत्र पद्धति से उपचार किया जाएगा।

झुंझुनू में आयोजित होने वाले मुख्य शिविर में उपचार का लाभ लेने के इच्छुक मरीजों के लिए 1 दिसंबर को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय अलसीसर में तहसील स्तरीय स्क्रीनिंग शिविर लगेगा। इसमें पाइल्स, फिशर, फिस्टुला और बवासीर जैसे गुदा मार्ग से संबंधित रोगों की पहचान की जाएगी।

इस स्क्रीनिंग शिविर में चयनित रोगियों का 15 दिसंबर से शुरू होने वाले मुख्य शिविर में क्षार सूत्र उपचार के लिए पंजीकरण किया जाएगा। उपरोक्त रोगों से पीड़ित रोगी ब्लॉक आयुष चिकित्सालय अलसीसर पहुंचकर इस चिकित्सा शिविर की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles