[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं ने अपने खर्चे पर सड़क का चौड़ीकरण करवाया:चारावास में रास्ता संकरा होने की समस्या से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं ने अपने खर्चे पर सड़क का चौड़ीकरण करवाया:चारावास में रास्ता संकरा होने की समस्या से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती थी

युवाओं ने अपने खर्चे पर सड़क का चौड़ीकरण करवाया:चारावास में रास्ता संकरा होने की समस्या से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती थी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के चारावास गांव के युवाओं ने सामूहिक सहयोग और स्वैच्छिक श्रमदान से समाजसेवा की एक मिसाल पेश की है। रविवार को युवाओं ने अपने खर्चे पर चारावास से खेतड़ी जाने वाले सड़क मार्ग को चौड़ा किया। यह सड़क लंबे समय से संकरी होने की समस्या से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती थी।

युवाओं ने सड़क के दोनों ओर सफाई कर उसे चौड़ा किया। इस कार्य के लिए एक जेसीबी मशीन भी लगाई गई, जिसका पूरा खर्च युवाओं ने स्वयं वहन किया। यह पहल युवाओं की एकजुटता और जनहित की भावना को दर्शाती है।

इस अभियान की शुरुआत विजेंद्र सिंह चाहर और वीरेंद्र बोरान के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने युवाओं को संगठित किया और पूरे कार्य को सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ाया। शिक्षा जगत से जुड़े वाइस प्रिंसिपल मानसिंह चाहर का मार्गदर्शन भी इसमें महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने व्यावहारिक सुझाव दिए। सुरेंद्र चाहर ने भी इस पहल में सक्रिय सहयोग दिया।

युवाओं के इस सफल प्रयास से प्रेरित होकर अब चारावास से सिंघाना रोड और चारावास से जसरापुर रोड पर भी इसी प्रकार का सफाई एवं चौड़ीकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे सामूहिक प्रयास गाँव की एकता और विकास को बढ़ावा देते हैं। कामरेड इंद्राज सिंह बोरान ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने समाज के विकास के लिए ऐसे प्रयासों को आवश्यक बताया।

सड़क चौड़ीकरण और सफाई कार्य में विजेंद्र झाझड़ीया, विजेंद्र बोरान, नेमीचंद बोरान, राजेश बोरान, संदीप बोरान, जयसिंह चाहर, अंकित बोरान, रामचंद्र चाहर, शंकरलाल बोरान, हरवीर बोरान, सुंदरलाल चाहर, प्रकाश चाहर, सुरेश चाहर, नरेन्द्र धायल, अनिल बोरान, पीयूष बोरान और सुरेंद्र चाहर सहित कई युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी की भूमिका श्रमदान, आर्थिक सहयोग और जेसीबी व्यवस्था में प्रमुख रही।

Related Articles