पिलानी फायरिंग मामला, 6 दिन में वारदात का खुलासा:जमीन पर रेंगकर चलते दिखे दोनों मुख्य आरोपी, 25-25 हजार के इनामी थे
पिलानी फायरिंग मामला, 6 दिन में वारदात का खुलासा:जमीन पर रेंगकर चलते दिखे दोनों मुख्य आरोपी, 25-25 हजार के इनामी थे
पिलानी : झुंझुनूं पुलिस ने पिलानी थाना क्षेत्र के लीखवा गांव में शराब ठेके पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में 25-25 हजार रुपए के इनामी दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। झुंझुनूं एसपी बृजेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ कालू मेघवाल और अक्षय पंडित उर्फ माकड़ के रूप में हुई है। ये दोनों वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की संयुक्त टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में 750 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 200 कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का गहन विश्लेषण किया गया।
रंगदारी वसूलना था आरोपियों की मकसद
एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि जांच में सामने आया कि वारदात का मुख्य उद्देश्य रंगदारी वसूलना और इलाके में आतंक फैलाना था। आरोपी अक्षय पंडित हरियाणा में भी शराब ठेकों पर फायरिंग के मामलों में वांछित था। फरारी के दौरान उसने पिलानी के स्थानीय युवकों को जोड़कर दहशत फैलाने की साजिश रची थी। लीखवा में उन्होंने ठेके पर रंगदारी की पर्ची फेंककर फायरिंग की थी।
पुलिस ने 70 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 25 से अधिक संदिग्धों को थाने लाया गया था। अक्षय पंडित उर्फ माकड़ को हरियाणा के बुवानी खेड़ा में उसके मौसी के बेटे के खेत में बने मकान से गिरफ्तार किया गया, जबकि सचिन उर्फ कालू मेघवाल को पांथड़िया रोड के पहाड़ी क्षेत्र से पीछा कर पकड़ा गया। पिलानी पुलिस ने वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को नरहड़ और इस्माइलपुर से भी गिरफ्तार किया था।
6 दिन में किया पुलिस ने खुलासा
एसपी बृजेश उपाध्याय ने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी बदमाश अपराध करके यह गलतफहमी न पाले कि वह पुलिस से बच जाएगा। उन्होंने कहा कि यह खुलासा 6 दिन में किया गया है, और जरूरत पड़ने पर झुंझुनूं पुलिस 6 घंटे में भी ऐसी वारदातों का पर्दाफाश कर सकती है। एसपी ने इस सफलता के लिए पिलानी सीआई चंद्रभान चौधरी और पूरी टीम की सराहना की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969137


