[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीदासर में पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम:पीड़ित परिवार और वार्डवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया, बोले- खुलासा नहीं किया तो धरना देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़बीदासरराजस्थानराज्य

बीदासर में पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम:पीड़ित परिवार और वार्डवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया, बोले- खुलासा नहीं किया तो धरना देंगे

बीदासर में पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम:पीड़ित परिवार और वार्डवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया, बोले- खुलासा नहीं किया तो धरना देंगे

बीदासर : बीदासर के दड़ी़बा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का 72 घंटे बाद भी खुलासा नहीं होने पर पीड़ित परिवार और वार्डवासियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल मामले का खुलासा करने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एएसआई राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर शांत किया और मामले का 10 दिन के भीतर खुलासा करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों में चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे थाने के बाहर धरना देंगे। जांच अधिकारी महेश मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही, आस-पास के मोबाइल टावरों की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन के दौरान रूबीना, अफ़साना, जुबैदा, जमीला, नजमा, जाफ़र, सतार, प्यार मोहम्मद, सोयब, आशिक़ सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles