खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जेजेटी के पुनीत ने जीता सिल्वर
97 किलो फ्रीस्टाइल में बेहतरीन प्रदर्शन, राजस्थान का बढ़ाया मान
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 5वीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के पहलवान पुनीत (97 किग्रा फ्रीस्टाइल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह अब तक यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पहले मुकाबले से फाइनल तक दबदबा
पहले दौर में पुनीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के कुलभूषण नरानिया को 11–0 से टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर हराया। सेमीफाइनल में गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा के रामधन को 12–6 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा के विशाल से कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन पुनीत 2–12 से हार गए और सिल्वर से संतोष करना पड़ा। टीम मैनेजर नवीन डांगी मुकाबलों के दौरान लगातार टीम के साथ रहे।
अधिकारियों ने बताया—ऐतिहासिक उपलब्धि
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने कहा, “सिल्वर मेडल पुनीत की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का क्षण है।”
डॉ. मधु गुप्ता ने कहा, “यह सिर्फ मेडल नहीं, आने वाली बड़ी सफलताओं की शुरुआत है।”
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने कहा, “पुनीत का प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। आगे बॉक्सिंग और कबड्डी के मुकाबले शेष हैं।”
35 खिलाड़ियों के दल के साथ राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतिनिधि यूनिवर्सिटी
इस वर्ष श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी 35 खिलाड़ियों के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा ले रही है, जो राजस्थान से सबसे बड़ा दल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1970020


