ट्रेनों में भीख मांग रहे थे हिस्ट्रीशीटर के हत्यारे:पुलिस ने जनरल डिब्बे से पकड़ा; डेनिश बावरिया की पीट- पीटकर की थी हत्या
ट्रेनों में भीख मांग रहे थे हिस्ट्रीशीटर के हत्यारे:पुलिस ने जनरल डिब्बे से पकड़ा; डेनिश बावरिया की पीट- पीटकर की थी हत्या
झुंझुनूं : हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में फरार चल रहे 3 मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए ट्रेनों में भीख मांग कर गुजारा कर रहे थे। झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- डेनिश हत्याकांड में मुख्य आरोपी हितेश मील(26), प्रशांत उर्फ पोखर(20) और अजय उर्फ संदीप जाट(23) फरार चल रहे थे। इस बीच इनपुट मिला कि तीनों औरंगाबाद की तरफ से सचखंड एक्सप्रेस में आगरा की ओर आ रहे हैं।
पुलिस टीम तत्काल धौलपुर जंक्शन पहुंची। धौलपुर रेलवे स्टेशन पर जनरल डिब्बों की तलाशी के दौरान टीम ने तीनों आरोपियों को भीख मांगते हुए पहचान लिया। इसके बाद उन्हें डिटेन कर आज गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित था।
पैसे खत्म हो गए तो ट्रेनों में मांग रहे थे भीख
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास पैसे खत्म हो गए थे, इसलिए ट्रेनों के जनरल डिब्बों में सफर कर रहे थे। अपने नजदीकी लोगों से भी पैसे मांगे, लेकिन पुलिस के डर से किसी ने सहयोग नहीं किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने फटे-पुराने कपड़े पहनकर ट्रेनों में भीख मांगी।
तीनों अमृतसर, दिल्ली, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, बीना, औरंगाबाद, नांदेड़ और महाराष्ट्र के रूट पर सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भीख मांगकर अपना पेट भर रहे थे। पुलिस के डर से आरोपी कई- कई दिनों तक रेलवे स्टेशन और ट्रेन से नीचे नहीं उतरे। इसके कारण उन्हें 2-2 दिन तक भूखे रहने की नौबत भी आई।
समझिए सिलसिलेवार घटनाक्रम
- SP बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- डेनिस ने मरने से पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पर्चा बयान दिया था। जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी स्कॉर्पियो में 3 लाख रुपए लेकर चुडेला गांव जा रहा था। चूरू बाइपास पर ठेके के पास तीन कैंपर गाड़ियों में आए 10-15 बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
- बदमाशों में प्रशांत उर्फ फोखर, मालसरिया गैंग का दीपक मालसरिया, मदिया गैंग का मंदीप उर्फ मदिया, उसका भाई कपिल मेघवाल, सुनील मेघवाल, हितेश मील, अजय जाट समेत अन्य थे। डेनिस को किडनैप कर अपने साथ कैंपर में ले गए और पुलिस के पीछे पड़ने पर रसोड़ा गांव में फेंक गए। बदमाश उससे सोने की चेन, अंगूठी और 3 लाख रुपए कैश भी लूट ले गए।
- पुलिस टीम डेनिस को रसोड़ा से BDK हॉस्पिटल लेकर आई, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान अगले दिन 21 अक्टूबर सुबह साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।
- पुलिस ने बदमाशों की व्यवस्था करने वाले जितेंद्र उर्फ जॉनी (22) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी चोढ़ानी की ढाणी, तन परसरामपुरा, थाना गोठड़ा को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि मंदीप उर्फ मदिया ने जितेंद्र उर्फ जॉनी के जरिए आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू, ताराचंद और पंकज जाट को बुलवाया था।
- जांच में सामने आया कि 19 अक्टूबर को मंदीप उर्फ मदिया ने जॉनी से सीधे तौर पर कहा था कि ‘डेनिस बावरिया की हत्या करनी है, चार-पांच लड़के लेकर आना।’ इसके बाद जॉनी अपने परिचित अजय कुमार, ताराचंद, पंकज जाट और धर्मपाल से संपर्क साधा। फिर पैसों का लालच देकर जॉनी ने इन युवकों को मंदीप उर्फ मदिया के पास झुंझुनूं में मंडावा रोड स्थित रॉयल ट्रीट होटल भेजा। यहीं पर सभी ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
कुल 12 आरोपी गिरफ्तार पकड़े जा चुके
एसपी ने बताया- हत्याकांड के मुख्य आरोपी हितेश मील, प्रशांत उर्फ पोखर और अजय उर्फ संदीप जाट के अलावा मनदीप उर्फ मदिया सहित 6 बदमाशों पर 50- 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मामले में 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में तीन मुख्य आरोपियों की के साथ अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।
डेनिस पर 12 मुकदमे दर्ज
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया भी जिले के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता था। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। इससे पहले भी डेनिस पर हमले हो चुके हैं।

पहले देखिए… घटनाक्रम से जुड़ी PHOTOS



देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966160


