बीदासर में तीन दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा संपन्न:हजारों लोगों ने अमन-चैन की दुआ की, करीब 60 बीघा क्षेत्र में विशाल पांडाल तैयार किया
बीदासर में तीन दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा संपन्न:हजारों लोगों ने अमन-चैन की दुआ की, करीब 60 बीघा क्षेत्र में विशाल पांडाल तैयार किया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
बीदासर : बीदासर कस्बे के नेक नगर स्थित आदर्श कॉलोनी में आयोजित मुस्लिम समुदाय का तीन दिवसीय जिला स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने देश-दुनिया में अमन-चैन, सुख-शांति और रहमत की दुआ की। हजरत मौलाना चिरागुद्दीन ने विशेष दुआ कराई।

इज्तिमा के समापन के बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इंसानियत और भाईचारे का पैगाम लेकर जाने के लिए 25 जमातें तैयार हुईं। ये जमातें तीन दिन, 10 दिन, 40 दिन और चार माह की अवधि के लिए रवाना होंगी। दुआ से पूर्व उलमा-ए-किराम ने दीनी पैगाम देते हुए लोगों से रमजान की इबादतों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करने का आह्वान किया।
इज्तिमा के लिए अनलाई ताल के पास करीब 60 बीघा क्षेत्र में विशाल पांडाल तैयार किया गया था। इसमें उलेमाओं और मेहमानों के लिए डोम, मस्जिद, खाने-पीने की स्टॉल, वजूखाने, बिजली-पानी, चिकित्सा और पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। इज्तिमा के दौरान वॉलंटियरों ने ट्रैफिक प्रबंधन और लोगों के मार्गदर्शन सहित सभी जिम्मेदारियां संभालीं। भीड़ अधिक होने के बावजूद व्यवस्थाएं सुचारु रहीं, जिसके लिए वालंटियरों की सराहना की गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1970973


