[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघवाल समाज शमशान भूमि में थ्री फेज ट्यूबवेल का शुभारंभ:तातीजा पंचायत में 1.32 करोड़ के विकास कार्यों को मिली रफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघवाल समाज शमशान भूमि में थ्री फेज ट्यूबवेल का शुभारंभ:तातीजा पंचायत में 1.32 करोड़ के विकास कार्यों को मिली रफ्तार

मेघवाल समाज शमशान भूमि में थ्री फेज ट्यूबवेल का शुभारंभ:तातीजा पंचायत में 1.32 करोड़ के विकास कार्यों को मिली रफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के तातीजा गांव में शुक्रवार को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर द्वारा स्वीकृत मेघवाल समाज की श्मशान भूमि में थ्री फेज ट्यूबवेल का विधिवत शुभारंभ समाज सेवी सुभाष कसाना ने किया। यह सुविधा ग्रामीणों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित थी। ग्रामीणों और समाजजनों ने बताया कि गर्मियों और सूखे के दौरान पानी की कमी के कारण अंतिम संस्कार से जुड़ी व्यवस्थाओं में काफी परेशानी होती थी। इस ट्यूबवेल के शुरू होने से अब अंतिम संस्कार की प्रक्रियाओं में बड़ी राहत मिलेगी।

सरपंच केसर देवी और सुभाष कसाना ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। तातीजा ग्राम पंचायत में कुल 1 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक भवन, नालियां और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर त्वरित स्वीकृति और उनकी प्रगति पर सतत निगरानी से विकास की गति तेज हुई है। हाल ही में, लगभग 70 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए छह प्रमुख विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया गया था। इन कार्यों से तातीजा पंचायत के कई वार्डों में वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान हुआ है।

इस अवसर पर रामकरण बजाड़, टोरु राम, विश्वंभर दयाल, सुभाष बजाड़, खेमचंद बजाड़, राकेश गुरुजी, उप सरपंच राजू, अनिल कुमार, सुरेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles