सरदारशहर में सरकारी बिजली तार चोरी का खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार, 33 केवी लाइन से डेढ़ किमी लंबी लाइन चुराई थी
सरदारशहर में सरकारी बिजली तार चोरी का खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार, 33 केवी लाइन से डेढ़ किमी लंबी लाइन चुराई थी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर में सरकारी बिजली लाइन चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हालासर 220 केवी जीएसएस से भोजरासर की ओर जा रही नई 33 केवी लाइन से लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी बिजली लाइन चोरी हो गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये मामला उदयपुरवाटी निवासी सुभाषचंद चैजारा ने दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, 24 अप्रैल 2025 की रात को चोरों ने 31 पोल की लाइन काटकर तार चुरा लिए थे। इसके बाद बिजली अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए मामले का खुलासा किया।
ताजा कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सीकर जिले के मांडोता निवासी महावीर प्रसाद बुरड़क (36) पुत्र मानाराम और सीकर सदर थाना क्षेत्र के मुंडवाड़ा निवासी रामनिवास मुहाल (40) पुत्र रामेश्वरलाल के रूप में हुई है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है ताकि वारदात में शामिल अन्य लोगों और चोरी की गई सामग्री को बरामद किया जा सके।
इस मामले में पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें सीकर के मुंडवाड़ा निवासी अनिल कुमार पुत्र मदनलाल, अलवर के नांगल भाव सिंह निवासी किरोड़ीमल पुत्र खांगाराम और अलवर के बीच गांवा निवासी नरोतम सैनी पुत्र हीरालाल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ये गिरोह बड़े पैमाने पर बिजली लाइन काटने और तार चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969553


