[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी रोड पर बिजली के खंभे हटाने की मांग:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खंभे डिवाइडर में शिफ्ट करने की रखी मांग, खंभों से बार-बार लगता है जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी रोड पर बिजली के खंभे हटाने की मांग:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खंभे डिवाइडर में शिफ्ट करने की रखी मांग, खंभों से बार-बार लगता है जाम

पिलानी रोड पर बिजली के खंभे हटाने की मांग:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खंभे डिवाइडर में शिफ्ट करने की रखी मांग, खंभों से बार-बार लगता है जाम

चिड़ावा : चिड़ावा के सुरेश भूकर ने पिलानी रोड पर बिजली के खंभों को लेकर जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सड़क के दोनों किनारों पर लगे खंभों के कारण हो रही गंभीर समस्याओं के बारे में बताया गया। भूकर ने बताया कि कबूतरखाना से पिलानी रोड चौराहे तक इन खंभों से सड़क छोटी हो गई है। इससे बार-बार जाम की स्थिति बन रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदारों के सामने ग्राहकों के वाहन खड़े करने की जगह नहीं बचती, जिससे उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा, आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस और दमकल को निकलने में भी बाधा आती है, जो जान-माल के लिए खतरा पैदा कर सकती है। जिला कलेक्टर ने इस मामले में जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

Related Articles