[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेनिस बावरिया मर्डर केस में बड़ा एक्शन:6 हार्डकोर बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम, IG जयपुर रेंज ने जारी किया आदेश, मदिया और दीपक मालसरिया भगोड़ा घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डेनिस बावरिया मर्डर केस में बड़ा एक्शन:6 हार्डकोर बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम, IG जयपुर रेंज ने जारी किया आदेश, मदिया और दीपक मालसरिया भगोड़ा घोषित

डेनिस बावरिया मर्डर केस में बड़ा एक्शन:6 हार्डकोर बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम, IG जयपुर रेंज ने जारी किया आदेश, मदिया और दीपक मालसरिया भगोड़ा घोषित

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के बहुचर्चित डेनिस बावरिया हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे छह हार्डकोर बदमाशों की गिरफ्तारी पर भारी इनाम की घोषणा की है। जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एच.जी.आर. सुहासा ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए इन वांछित अपराधियों की सही सूचना देने या उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को प्रत्येक बदमाश पर 50,000 का नकद इनाम देने का ऐलान किया है। इस तरह, छह वांछितों पर कुल 3 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इन हार्डकोर बदमाशों की किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले या गिरफ्तार करवाने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता और हमले को अंजाम देने वाले हार्डकोर बदमाश अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता है।

टॉप-6 इनामशुदा भगोड़े

आईजी जयपुर रेंज के आदेश के तहत, ये छह अपराधी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और हमलावर हैं, जो घटना के एक महीने से अधिक समय बाद भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस टीमें इनकी तलाश में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं।

1. मनदीप उर्फ मदिया पुत्र बनवारी लाल मेघवाल तिलोका का बास, बिसाऊ,बिसाऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर, हत्या का मुख्य आरोपी।

2 दीपक मालसरिया अशोक जाति जाट मालसरिया, सदर झुंझुनूं झुंझुनूं का हार्डकोर बदमाश, गैंगवार में सक्रिय।

3 हितेश मील नेमीचंद डी-207 बसंत विहार, डेनिस पर हमले में शामिल। |

4. प्रशांत उर्फ पोखर सुरेश जीत की ढाणी, धनुरी हत्याकांड की साजिश में शामिल

5 धर्मपाल राजेन्द्र जाति मेघवाल माला का बास, कटराथल वारदात में सहयोग और मुख्य आरोपियों को पनाह देना।

|6अजय जाट उर्फ संदीप जगदीश कुल्हरी पन्ने सिंह की ढाणी, रतननगर (चूरू) चूरू जिले का कुख्यात बदमाश।

गैंगवार की रंजिश: क्या था डेनिस बावरिया मर्डर का कारण

डेनिस बावरिया की हत्या आपसी वर्चस्व और पुरानी गैंगवार की गहरी रंजिश का परिणाम था। घटना

19 अक्टूबर 2025 की रात की है। चूरू बाईपास स्थित एक शराब की दुकान के पास डेनिस बावरिया अपने साथियों के साथ मौजूद था, तभी दो कैंपर गाड़ियों में हथियारबंद बदमाश पहुंचे। उन्होंने डेनिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर रोका और उसे जबरन अगवा कर लिया।

बदमाशों ने डेनिस को अगवा कर रसोड़ा गांव ले जाकर लोहे के पाइपों, सरियों और लाठियों से तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। उसकी सोने की चेन, अंगूठी और कैश भी लूट लिया गया। बदमाश डेनिस को मरा हुआ समझकर रसोड़ा जोहड़ (तालाब) में फेंक कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल डेनिस को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 21 अक्टूबर 2025 को दम तोड़ दिया।

Related Articles