श्रीमाधोपुर में श्रीगोपीनाथ मंदिर में निकली शाही शोभायात्रा:रथ खींचने की होड़, भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र
श्रीमाधोपुर में श्रीगोपीनाथ मंदिर में निकली शाही शोभायात्रा:रथ खींचने की होड़, भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर नगर के आराध्य देव श्री गोपीनाथ मंदिर में बुधवार को श्रीजी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा दोपहर 2:15 बजे शाही लवाजमे के साथ शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ राजा जनक और विश्वामित्र की जीवंत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंड-बाजे की भक्तिमय धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान भगवान का रथ खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही।
कस्बे के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शोभायात्रा पर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। इस्कॉन मंडली ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ संकीर्तन प्रस्तुत किया, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। शोभायात्रा के दौरान घोड़ी और ऊंट के करतब भी दिखाए गए, जबकि बैंड-बाजों पर भजनों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
मंदिर महंत डॉ. मनोहर शरण ने बताया कि शोभायात्रा से पहले मंगलवार शाम को गोधूलि बेला में फूलों से सजाए गए मंडप में श्रीजी का विवाह संपन्न हुआ था।
बुधवार शाम 5 बजे से मंदिर परिसर में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देर रात तक हजारों श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात में विवाह भजन और शास्त्रीय संगीत की भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर मंदिर महंत डॉ. मनोहर शरण, पलसाना के संत मनोहर शरण सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971027


