[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी रोड पर टूटी सड़कों की मरम्मत:पैचवर्क करवाकर भरे गए गड्ढे, लोग की शिकायत- शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बहुत धीमी है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी रोड पर टूटी सड़कों की मरम्मत:पैचवर्क करवाकर भरे गए गड्ढे, लोग की शिकायत- शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बहुत धीमी है

पिलानी रोड पर टूटी सड़कों की मरम्मत:पैचवर्क करवाकर भरे गए गड्ढे, लोग की शिकायत- शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बहुत धीमी है

चिड़ावा : चिड़ावा में पिलानी रोड से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर लंबे समय से खराब सड़कों और उड़ती धूल से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिलनी शुरू हो गई है। पैचवर्क का काम शुरू कराया गया, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी सुविधा मिली है।

भाजपा नेता सुरेश भूकर ने बताया कि यह सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त थी और बारिश के बाद इसकी हालत और बिगड़ गई थी। लोगों की तकलीफ को देखते हुए पैचवर्क शुरू करवाया गया है, ताकि सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

पिलानी चौराहे से मंड्रेला मोड़ तक रास्ता हुआ दुरुस्त

पैचवर्क कार्य की शुरुआत के दौरान युवा उद्यमी दिनेश दाधीच सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिलानी चौराहे से मंड्रेला मोड़ तक का पूरा मार्ग अब काफी हद तक सुधर गया है, जिससे रोजाना आने-जाने वालों को राहत मिली है।

स्थानीय दुकानदारों ने मूलभूत सुविधाओं पर उठाए सवाल

दुकानदार योगेश धतरवाल, डॉ. राहुल जांगिड़, विकास कुल्हरी, जयप्रकाश खरडिया और गौरव शर्मा ने कहा कि आमजन जनप्रतिनिधियों से नाली सफाई, सड़कें, स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद रखते हैं। उनका कहना है कि शहर में इन दिनों विकास कार्यों की रफ्तार धीमी है और कई समस्याओं पर अभी भी ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles