[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, दुकानों के आगे सड़क पर रखा सामान हटवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, दुकानों के आगे सड़क पर रखा सामान हटवाया

सादुलपुर में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, दुकानों के आगे सड़क पर रखा सामान हटवाया

सादुलपुर : सादुलपुर शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था, मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम और अतिक्रमण को लेकर सोमवार देर शाम पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च किया। इस दौरान आमजन को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। यह पैदल मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, बस स्टैंड रोड, स्टेशन रोड और अन्य व्यस्त मार्गों से गुजरा। पुलिस ने मार्च के दौरान बाजार में खड़े वाहन चालकों और मालिकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।

आईपीएस अधिकारी अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस और आरएसी के जवानों ने शहर में पैदल गश्त और फ्लैग मार्च किया। इसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाए रखना और लोगों में अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बार-बार नियमों की अनदेखी पर चालान और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य बाजार और स्टेशन क्षेत्र में कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाए गए सामान को तुरंत हटवाया गया। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि सड़कें जनता के लिए हैं, निजी संपत्ति नहीं। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा और सामान जब्त किया जाएगा।

Related Articles