[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : निवर्तमान मनोनीत पार्षद मकसूद खान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा शनिवार को 45 जिलाध्यक्षो की सुची जारी की गई थी जिसमें 12 वर्तमान विधायको व 5 पुर्व विधायको को जिलाध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में मंडावा विधायक रीटा चौधरी को झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष के रूप में रिटा चौधरी को नियुक्त करने पर मकसूद खांन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया व कहां की पुर्व में भी रिटा चौधरी ने मंडावा विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों के रूप में विकास की गंगा बहाई है और भविष्य में भी हम सभी यही उम्मीद करेंगे की आप और भी बेहतर कार्य करेंगी व हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सदैव आपके साथ थे और भविष्य में भी रहेंगे। इस दौरान मौके पर मास्टर हरिसिंह महला ,निवर्तमान पार्षद श्रवण मिणा,शाबिर निमाड़ीवाला व उस्मान निमाड़ीवाला मौजुद रहे।

Related Articles