[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूमौली खुर्द में शहीद ओमप्रकाश दौराता की प्रतिमा का अनावरण:टोंक में हेड कॉन्स्टेबल पद पर पोस्टिंग के दौरान हुए थे शहीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

डूमौली खुर्द में शहीद ओमप्रकाश दौराता की प्रतिमा का अनावरण:टोंक में हेड कॉन्स्टेबल पद पर पोस्टिंग के दौरान हुए थे शहीद

डूमौली खुर्द में शहीद ओमप्रकाश दौराता की प्रतिमा का अनावरण:टोंक में हेड कॉन्स्टेबल पद पर पोस्टिंग के दौरान हुए थे शहीद

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के डूमोली खुर्द गांव में सोमवार को सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश दौराता की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्रवण कुमार के साथ नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी, विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर और मातादीन पणिहार मौजूद रहे।

खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों ने शहीद ओमप्रकाश दौराता की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि राजस्थान की यह वीर परंपरा रही है कि देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए जाएं।

खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि जिले ने देश की सरहद की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है और आज भी यहां के युवा सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले के युवाओं ने देश के लिए सर्वाधिक बलिदान देने का गौरव हासिल किया है और यहां बच्चों को बचपन से ही देशभक्ति की प्रेरणा दी जाती है।

हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश दौराता वर्ष 1986 में दिल्ली से सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। वह टोंक जिले के देवली स्थित सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल के केंद्र में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। 24 नवंबर 2024 को वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस अवसर पर सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपने साथी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश गुर्जर, एडवोकेट सत्यवीर गुर्जर, महीपाल दौराता, रामनिवास गुर्जर, कृष्ण कुमार, लक्ष्मीनारायण, हवासिंह, जगदीश गुर्जर, बबलू अवाना, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह, महावीर प्रसाद, घम्मनलाल, प्रहलाद सिंह, मदनलाल, सत्यनारायण, सरजीत, दाताराम, धोलाराम पहलवान, वीर सिंह, नवदीप, नौरंग गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles