[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने फोड़े मटके:चार साल पहले डाली गई पाइपलाइन में आज तक नहीं आया पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने फोड़े मटके:चार साल पहले डाली गई पाइपलाइन में आज तक नहीं आया पानी

पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने फोड़े मटके:चार साल पहले डाली गई पाइपलाइन में आज तक नहीं आया पानी

चला : कस्बे की बुगालिया वाली ढाणी में पेयजल संकट गहराने से नाराज महिलाओं ने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि चार साल पहले पाइपलाइन डालने और घर-घर कनेक्शन देने के बावजूद आज तक एक बूंद पानी नहीं आया है। महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए उन्हें रोजाना मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया, चार साल पहले ढाणी में पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई थी और घरों में कनेक्शन भी दिए गए थे, लेकिन तब से लेकर अब तक इन पाइपलाइनों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पाइपलाइन ऊंचाई पर डाली गई है, जिसके कारण पानी ढाणियों तक पहुंच ही नहीं पाता। इस वजह से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और उन्हें 400 से 500 रुपये खर्च कर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। महिलाओं को पानी के लिए दिनभर घर का काम छोड़कर भटकना पड़ता है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कर ढाणियों तक नियमित पानी नहीं पहुंचाया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन में ताराचंद बुगालिया, राजू बुगालिया, सुनील, राकेश कुमार, तेजपाल गजराज, मदनलाल सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।

Related Articles