[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में तीन नई पंचायत समितियों का गठन:टोडी गुढ़ा, गोठड़ा और बबाई को नई पंचायत समिति मिली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में तीन नई पंचायत समितियों का गठन:टोडी गुढ़ा, गोठड़ा और बबाई को नई पंचायत समिति मिली

झुंझुनूं में तीन नई पंचायत समितियों का गठन:टोडी गुढ़ा, गोठड़ा और बबाई को नई पंचायत समिति मिली

झुंझुनूं : झुंझुनूं में राज्य सरकार ने तीन नई पंचायत समितियों के गठन को मंजूरी दे दी है। उपयुक्त एवं उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के बाद अब जिले में पंचायत समितियों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो गई है। नई गठित पंचायत समितियों में टोडी गुढ़ा, गोठड़ा और बबाई के नाम शामिल हैं, जिन्हें आसपास के गांवों को जोड़कर नया आकार दिया गया है। ये निर्णय लंबे समय से स्थानीय स्तर पर उठ रही मांगों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

उदयपुरवाटी पंचायत समिति का क्षेत्रफल घटा

सबसे बड़ा बदलाव उदयपुरवाटी पंचायत समिति में देखने को मिला है। पहले इस पंचायत समिति के तहत 56 गांव आते थे। प्रशासनिक पुनर्संरचना के बाद अब मात्र 24 गांव ही उदयपुरवाटी के अधीन रह गए हैं। शेष गांवों को नई गठित पंचायत समिति टोडी गुढ़ा में शामिल किया गया है।

टोडी गुढ़ा में 33 गांव जोड़े गए

नवगठित पंचायत समिति टोडी गुढ़ा में कुल 33 गांव शामिल किए गए हैं। इसमें अधिकांश गांव पूर्व उदयपुरवाटी क्षेत्र से लिए गए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नया प्रशासनिक सेटअप गांवों तक विकास योजनाओं की तेज पहुंच सुनिश्चित करेगा। साथ ही ग्रामीणों को अब पंचायत समिति मुख्यालय तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी होगी।

सूरजगढ़ में गांव घटे

सूरजगढ़ पंचायत समिति में भी गांवों की संख्या में बदलाव किया गया है। पहले सूरजगढ़ में 31 गांव आते थे, जिन्हें अब घटाकर 27 कर दिया गया है। प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत चार गांवों को दूसरी पंचायत समितियों में शामिल किया गया है। हालांकि सूरजगढ़ में यह बदलाव अपेक्षाकृत कम है, लेकिन इसका असर स्थानीय विकास कार्यों और संसाधन वितरण पर पड़ेगा।

सिंघाना में 25 से घटकर 22 गांव रह गए

सिंघाना पंचायत समिति का आकार भी छोटा किया गया है। पहले यहां 25 गांव आते थे, जबकि अब केवल 22 गांव को ही शामिल रखा गया है।

पिलानी में मामूली फेरबदल, 27 से 26 गांव किए

पिलानी पंचायत समिति में एक गांव कम कर क्षेत्र को 27 से घटाकर 26 गांव किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह मामूली बदलाव भूगोलिक अनुरूपता और जनसंख्या संतुलन के आधार पर किया गया है।

नवलगढ़ पंचायत समिति: 51 से घटकर 26 गांव, गोठड़ा को नई पंचायत समिति बनाकर 25 गांव जोड़े

नवलगढ़ पंचायत समिति में सबसे बड़े भूगोलिक परिवर्तन देखे गए। पहले 51 गांव वाले इस क्षेत्र को अब घटाकर 26 गांव कर दिया गया है। नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा गांव को पंचायत समिति का दर्जा देते हुए यहां 25 गांव जोड़े गए हैं। यह कदम नवलगढ़ पंचायत समिति के अत्यधिक विस्तृत दायरे को कम करने और गोठड़ा क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

खेतड़ी पंचायत समिति में 56 से घटकर 30 गांव; बबाई नई पंचायत समिति बनी, 25 गांव शामिल

खेतड़ी पंचायत समिति भी हमेशा से जिले की सबसे बड़ी पंचायत समितियों में रही है। पहले यहां 56 गांव आते थे, जिन्हें अब घटाकर 30 रखा गया है। खेतड़ी से ही बबाई गांव को नई पंचायत समिति का दर्जा दिया गया है, जिसमें 25 गांव जोड़े गए हैं।

चिड़ावा पंचायत समिति में कोई बदलाव नहीं

चिड़ावा पंचायत समिति में किसी भी गांव को न तो जोड़ा गया है, न ही हटाया गया है। पहले जैसे 30 गांव थे, वैसा ही ढांचा बरकरार रखा गया है।

बुहाना समिति में एक गांव घटाया

बुहाना पंचायत समिति में पहले 31 गांव शामिल थे, जिन्हें अब घटाकर 30 कर दिया गया है। यह बदलाव क्षेत्रीय सीमांकन के अनुरूप किया गया है।

जिले की पंचायत समिति संख्या अब हुई 14

इन तीन नई पंचायत समितियों—टोडी गुढ़ा, गोठड़ा और बबाई—के गठन के बाद झुंझुनूं जिले में पंचायत समितियों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो गई है।

Related Articles