[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई को मिला पंचायत समिति का दर्जा:जसरापुर क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतें शामिल; श्रीकृष्ण नगर पर असमंजस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बबाई को मिला पंचायत समिति का दर्जा:जसरापुर क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतें शामिल; श्रीकृष्ण नगर पर असमंजस

बबाई को मिला पंचायत समिति का दर्जा:जसरापुर क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतें शामिल; श्रीकृष्ण नगर पर असमंजस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राज्य सरकार ने जिलों में नई पंचायत समितियों के गठन की अधिसूचना जारी की है। इस निर्णय के बाद खेतड़ी उपखंड में अब दो पंचायत समितियां कार्य करेंगी, जिनमें खेतड़ी के साथ बाबई को नई पंचायत समिति के रूप में स्वीकृति मिली है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने से क्षेत्र में विकास और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को गति मिलने की उम्मीद है। नई बनी बबाई पंचायत समिति में कुल 25 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें जसरापुर क्षेत्र की नगली सलेदी सिंह, बड़ाऊ, रसूलपुर, नवगठित भिटेरा और रामनगर पंचायतें सम्मिलित हैं। इन पंचायतों के ग्रामीणों को अब स्थानीय स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक सुविधा और सरल प्रक्रिया से मिल सकेगा।

पंचायत समितियों के पुनर्गठन के तहत, चारावास ग्राम पंचायत को टोडी गुढ़ा पंचायत समिति में शामिल कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, क्योंकि अब तक उन्हें पंचायत समिति से जुड़े कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता था।हालांकि, बड़ाऊ ग्राम पंचायत से अलग की गई नवगठित ग्राम पंचायत श्रीकृष्ण नगर को न तो खेतड़ी पंचायत समिति में जोड़ा गया है और न ही नई घोषित बबाई पंचायत समिति में शामिल किया गया है। इससे ग्रामीणों में स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है।

नई पंचायत समिति बबाई के गठन से जहां कई गांवों में उत्साह है, वहीं श्रीकृष्ण नगर को समिति से बाहर रखे जाने का मुद्दा क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है। पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत ने बताया कि विधायक धर्मपाल गुर्जर के प्रयासों से बाबई में पंचायत समिति का गठन संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को मजबूती से उठाया था और लगातार सरकार के सामने बबाई को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी थी। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles