खेतड़ी में पल्स पोलियो अभियान शुरू:404 टीमें 49 हजार बच्चों को पिलाएंगी पोलियो की दवा
खेतड़ी में पल्स पोलियो अभियान शुरू:404 टीमें 49 हजार बच्चों को पिलाएंगी पोलियो की दवा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर
खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव और पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार शर्मा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। चिकित्सा विभाग ने अगले तीन दिनों में 404 टीमों के माध्यम से 49 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्यव रखा है।
छोटे बच्चों को पिलाई दवाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार शर्मा ने की। अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। डॉ. यादव ने शिविर का निरीक्षण किया और पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। उन्होंने भारत की तकनीकी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि देश अब बीमारियों को रोकने में सक्षम है, जैसा कि कोरोना काल में वैक्सीन बनाकर दिखाया गया। विभाग ने पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 404 टीमें गठित की हैं। ये टीमें सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ घर-घर जाकर भी 49 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।
साफ सफाई के लिए किया प्रेरित
अभियान के दौरान खेतड़ी ब्लॉक के एक उप जिला अस्पताल, तीन सीएचसी, 16 पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन आने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उन्हें अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी, अनिल कुमार, सहीराम वर्मा, कैलाश चंद, अभिषेक कुमार, रूद्र नारायण और दीपक राणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969071


