[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उच्च प्राथमिक विद्यालय में 17 विद्यार्थी, पांच शिक्षक, हेडमास्टर का पद 5 साल से खाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

उच्च प्राथमिक विद्यालय में 17 विद्यार्थी, पांच शिक्षक, हेडमास्टर का पद 5 साल से खाली

उच्च प्राथमिक विद्यालय में 17 विद्यार्थी, पांच शिक्षक, हेडमास्टर का पद 5 साल से खाली

बुहाना : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और स्टाफ की उदासीनता के चलते बुहाना उपखंड की ढाणी सपत सिंह स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिछले कई वर्षों से छात्र संया बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। पाठशाला में फिलहाल 17 विद्यार्थी नामांकित हैं और इन्हें पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक कार्यरत हैं। पिछले पांच साल से छात्र संया दस से बीस के बीच ही अटकी हुई है। विद्यालय में हेडमास्टर का पद पांच साल से रिक्त है। वर्तमान में सुनीता देवी कार्यवाहक हेडमास्टर के रूप में कार्य कर रही हैं। विद्यालय परिसर में बना कुंड क्षतिग्रस्त है, जिसे रस्सी बांधकर अस्थायी सुरक्षा दी गई है। इससे बच्चों के उसमें गिरने का खतरा बना रहता है।

ढाणी के 100 से अधिक बच्चे प्राइवेट स्कूलों में

इसी ढाणी के करीब 100 से अधिक विद्यार्थी कुहाड़वास, ढाणी सपत सिंह और हरियाणा के सतनाली के निजी विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। इन बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ने की कोई प्रभावी कोशिश नहीं की गई है।

बुहाना. विद्यालय में जर्जर पानी का कुंड।

शिक्षावार छात्र संया

कक्षा प्रथम में तीन, कक्षा दो में दो, कक्षा तीन में पांच, कक्षा चार में दो, कक्षा पांच में शून्य, कक्षा छह में तीन, कक्षा सात में दो एवं कक्षा आठ में कोई विधार्थी नामांकित नहीं है।

नामांकन बढ़ाने के प्रयास केवल कागजों में

पाठशाला स्टाफ व विभागीय अधिकारियों के नामांकन बढ़ाने के प्रयास केवल खानापूर्ति साबित हो रहे हैं। विद्यालय में आस-पास के गांवों के बच्चे भी हैं, लेकिन शिक्षकों की अभिभावकों से सीधी जान-पहचान के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।

इनका कहना है

कम नामांकन वाले स्कूलों के संस्था प्रधानों को छात्र संया बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। दिसबर तक नामांकन वृद्धि नहीं करने वाले संस्था प्रधानों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

-वेदप्रकाश रांगेय, सीबीईओ, बुहाना।

Related Articles