[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लाखों की चोरी:दो घंटे तक चली चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए चोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लाखों की चोरी:दो घंटे तक चली चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए चोर

झुंझुनूं में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लाखों की चोरी:दो घंटे तक चली चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए चोर

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में शनिवार को तड़के बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रोडवेज बस डिपो के पास स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने अलसुबह करीब ढाई बजे धावा बोला और करीब दो घंटे तक आराम से दुकान में ज्वेलरी समेटते रहे। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो योजना बनाकर दुकान में घुसे और लगभग 15 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात रोडवेज बस डिपो चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जहां पुलिस की लगातार आवाजाही रहती है। दुकान मालिक विकास कुमार सोनी ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना अलसुबह करीब 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर बेहद सहज तरीके से दुकान में दाखिल हुए, भीतर जाकर शटर और अलमारियों की तलाशी ली और जो भी ज्वेलरी हाथ लगी, उसे बैग में भरते गए।

दो घंटे तक चली वारदात

करीब 4 बजकर 39 मिनट पर चोरों ने सारा सामान गाड़ी में लादा और कुछ ही पलों में घटनास्थल से गायब हो गए। पूरी वारदात लगभग दो घंटे तक चली, लेकिन आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी। दुकान से 30 जोड़ी पायजेब, लगभग 700 ग्राम चांदी के बर्तन, 2260 ग्राम चांदी के सिक्के, चार डबी चांदी की अंगूठियां (करीब 800 ग्राम), एक चांदी हमेल, गोल्ड पॉलिश वाला चोकर (70 ग्राम), दो चांदी की चेन, 350 ग्राम चांदी का फैंसी सामान और 12 ग्राम सोने का काटा डब्बा चोर ले गए।

दुकान मालिक के अनुसार यह सारा सामान नए स्टॉक का हिस्सा था, क्योंकि दुकान अभी हाल ही में-17 अक्टूबर को ही शुरू की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी श्रवण कुमार नील ने बताया कि मामले में (MOb) टीम को भी मौके पर बुलाया गया था, जिसने दुकान के अंदर से आवश्यक सैंपल और फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत एकत्र किए हैं।

CCTV से चोरों की गतिविधियों का लगेगा पता

पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए हैं, ताकि चोरों की गाड़ी और उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके। थानाधिकारी ने कहा कि फुटेज स्पष्ट है और चोरों की गतिविधियों की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

झुंझुनूं के रोडवेज डिपो क्षेत्र में हमेशा भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन रात के समय कुछ हिस्सों में सन्नाटा होता है। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। दुकान मालिक विकास सोनी ने बताया कि दुकान नई होने के कारण अभी पूरी तरह सुरक्षा इंतजाम भी नहीं हो पाए थे। हालांकि शुरुआती सुरक्षा उपकरण लगाए गए थे, पर चोर उन्हें आसानी से पार कर गए। परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अब चोरों की गाड़ी की नंबर प्लेट और मॉडल की पहचान पर जोर दे रही है। टीम शहर की सभी एंट्री और एक्जिट पॉइंट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है कोतवाल का कहना है कि तकनीकी इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक जांच के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

Related Articles