खेतड़ी उपखंड कार्यालय में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, 49 हजार बच्चों को पिलाएंगी दवा
खेतड़ी उपखंड कार्यालय में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, 49 हजार बच्चों को पिलाएंगी दवा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड कार्यालय में शुक्रवार को पोलियों अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम सुनील कुमार चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेतड़ी ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वार्ता अभियान में सहयोग से सफल बनाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अभियान को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि पोलियो अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
आगामी 23 नवंबर को पोलियों अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विभाग की ओर से पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 202 बुथ के लिए 404 टीमें लगाई गई है। इस दौरान विभाग की ओर से गठित की गई टीमें सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर घर जाकर 49 हजार तीन सौ बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान खेतड़ी ब्लॉक की एक उप जिला अस्पताल, चार सीएचसी, 16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। एसडीएम चौहान ने बताया कि पोलियो अभियान के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर राज्य सरकार के नियमानुसार सफ़ल क्रियान्वयन करवाया जाएगा।
जिस विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी वह अपने स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा गांव व गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी में एंटी लारवा गतिविधियां करवाने, डेंगू संभावित क्षेत्र में फागिंग करवाने व आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई है। जलदाय विभाग व ग्रामीणों को भी जागरुक होकर पेयजल की टंकियों की नियमित सफाई करवानी चाहिए। बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होकर अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने एएनएम, सुपरवाइजर व संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को एमएलओ छिड़काव करवाने, फॉगिंग करवाने, एंटी लार्वा गतिविधियां शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, सीबीईओ अनुकंपा अरडावतिया, ब्लाक कार्डिनेटर विशाल , एईएन सुभाष मीणा, बृजपाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971027


