[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी पुजारी वाली का वर्षों से बंद रास्ता खुला:कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से हटाया, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर ग्रामीणों को दी राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ढाणी पुजारी वाली का वर्षों से बंद रास्ता खुला:कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से हटाया, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर ग्रामीणों को दी राहत

ढाणी पुजारी वाली का वर्षों से बंद रास्ता खुला:कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से हटाया, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर ग्रामीणों को दी राहत

चला : कस्बे की ढाणी पुजारी वाली में वर्षों से बंद पड़े मार्ग को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर खोल दिया है। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते से कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से हटाया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग कई दशकों से उनके आवाजाही का मुख्य साधन था। कुछ लोगों द्वारा इस पर कब्जा कर लेने के कारण ढाणी के निवासियों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अतिक्रमण हटाया गया है। अब ढाणी के लोग अपने दैनिक कार्यों और जरूरतों के लिए इस मार्ग का आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

ग्रामीण प्रतिनिधि रामलाल ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह रास्ता हमारे लिए जीवन रेखा के समान था। वर्षों से बंद होने के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन की यह कार्रवाई हमारे लिए बहुत राहत देने वाली है।”

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हल्के विरोध के बावजूद प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्य पूरा किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के खुलने से अब न केवल ढाणी के निवासी, बल्कि आसपास के किसान और अन्य लोग भी आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। प्रशासन ने भविष्य में इस मार्ग के नियमित रख-रखाव का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles