खेतड़ी एसडीएम ने बीएलओ कृष्ण कुमार को किया सम्मानित:मतदाता सूची पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत कार्य पर टीम को भी दी बधाई
खेतड़ी एसडीएम ने बीएलओ कृष्ण कुमार को किया सम्मानित:मतदाता सूची पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत कार्य पर टीम को भी दी बधाई
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान ने जसरापुर क्षेत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने विशेष पहल करते हुए बीएलओ कृष्ण कुमार को उनके घर जाकर सम्मानित किया। यह सम्मान गुरुवार देर शाम रसूलपुर ग्राम पंचायत के ताल गांव में भाग संख्या 185 में शत-प्रतिशत कार्य के लिए दिया गया।
एसडीएम चौहान ने बीएलओ कृष्ण कुमार को प्रतीक चिन्ह और जिला कलेक्टर द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यह सम्मान मतदाता सूची के बेहतरीन अद्यतन और शत-प्रतिशत कार्य के लिए था। इस कार्य में सहयोग देने वाले सुपरवाइजर शशिकांत और व्याख्याता पूरणमल को भी सम्मानित किया गया।
उपखंड अधिकारी सुनील चौहान ने कहा कि यह केवल दस्तावेजीकरण नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूत नींव है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि एसआईआर-2026 और मतदाता सूची के कार्य को समय से पहले और शत-प्रतिशत अद्यतन करना आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट और समय पर कार्य करने वाले बीएलओ को प्रेरणा स्वरूप सम्मानित किया जा रहा है। एसडीएम चौहान ने खेतड़ी क्षेत्र की बीएलओ टीम की ईमानदारी और समयबद्धता से कार्य करने की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या किसी विवरण में त्रुटि है, वे तुरंत आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाएं ताकि समय सीमा के अंदर सुधार और नए नाम दर्ज किए जा सकें।
सम्मान प्राप्त करने के बाद बीएलओ कृष्ण कुमार, सुपरवाइजर शशिकांत और व्याख्याता पूरणमल ने इसे उनके लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने भविष्य में भी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करते रहने का संकल्प लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971411


