किसानों की ट्रैक्टर रैली की सफलता पर सांसद का अभिनंदन, मंडेलिया
किसानों की ट्रैक्टर रैली की सफलता पर सांसद का अभिनंदन, मंडेलिया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में चूरू के युवा लोकप्रिय सांसद राहुल कस्वां का अभिनन्दन व स्वागत कांग्रेसजनों द्वारा किया गया। पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के किसानों की फसल बीमा योजना में लाभान्वित करवाने के राज्य व केन्द्र सरकार से समय समय पर इस मांग को गंभीरता से उठाते हुए और हाल ही में जिले मेे ट्रेक्टर रेली का आगाज ही नही अंजाम तक पहुंचाने राजगढ से जयपुर की ओर कुच करते हुए हजारों समर्थकों के साथ ट्रक्टरों के माध्यम से रतनपुरा पहुंचने पर जिला प्रशासन ने अवरोधक लगाकर रोकने का प्रयास किया। जिसको जिले की कांग्रेस नेताओं की और किसानों की एकजुटा से उनके मनसुबो को सफल नही होने दिया और सरकार ने जिला प्रशासन के आला अधिकारी जिला कलक्टर और पुलिस अधिक्षक के माध्यम से वार्ता के लिए जयपुर आमंत्रित किया और वार्ता सफल रही। ये आंदोलन कोई छोटा आंदोलन नही था।
सांसद ने इसकी रूप रेखा बडी बना रखी थी। इसको भांपते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार वार्ता के लिए तैयार हुई और आने वाले दिनों में इसका परिणाम किसानों के हक में देखने को मिलेगा। अपने स्वागत भाषण में राहुल कस्वां ने संबोधित करते हुए कहा कि मै आंदोलन मेे सामिल सभी नेताओं व किसानों का आभार व्यक्त करता हूॅ जिनको इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना भरपुर सहयोग देकर इसको अंजाम तक पहुंचाया। यह जीत किसानों की जीत है।
एआईसीसी रिहाना रियाज ने कहा कि युवा सांसद होने के साथ साथ राहुल कस्वां संघर्षशील और अनुभवी सांसद है। इनके अनुभव का लाभ पार्टी को समय समय पर मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पं.स. प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, मोहनलाल आर्य, किसान नेता आदूराम न्यौल, मोहम्मद हुसैन निर्बाण, रमजान खां, कमला पुनियां, आशाराम सैनी, सुनिता कपुरिया, नारायण बालाण, हेमन्त सिहाग, असलम खां मोयल, हर्ष लाम्बा, शेर खां मलखाण, अली मोहम्मद भाटी, सुरेन्द्र ढण्ड, जगनाराम, शरीफ रतननगर, सोहनलाल मेघवाल, लिलाधर चुलेट, सुखाराम घिंटाला, लालाचंद सैनी, रामेश्वर प्रजापत, विधाधर मेघवाल, योगेश ढाका, दीपिका सोनी, ज्योती सिंह, बालीबाई, जयचंद मेघवाल, शिवकुमार शर्मा, सुरेश फोगावट अजीज खा, संजय भाटी, आरिफ रिसालदार, तोफिक खान, समीउल्लाह, जाफर खां, बाबूमंत्री, सलीम पीए, सोयल डीके, तारिख नागौरी, नौमान सयैद, विनोद खटीक, गोकुल शर्मा, अनीस खान, विश्वनाथ सैनी, सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1970981


