बीदासर आमसभा में पानी-बिजली पर हंगामा:अधिकारियों पर गुमराह करने के आरोप, खराब ट्रांसफॉर्मरों से किसानों को भारी नुकसान
बीदासर आमसभा में पानी-बिजली पर हंगामा:अधिकारियों पर गुमराह करने के आरोप, खराब ट्रांसफॉर्मरों से किसानों को भारी नुकसान
बीदासर : बीदासर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को प्रधान संतोष मेघवाल की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पानी और बिजली की समस्या प्रमुख मुद्दा रही, जहां जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर सदन को गुमराह करने और कार्यों में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास न तो पूरा डेटा है और न ही कार्य समय पर पूरे होते हैं।
बैठक के दौरान सदस्य सोहन लोमरोड ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र में लगभग 70 ट्रांसफॉर्मर ऐसे हैं जो स्थापित होने के एक घंटे के भीतर ही खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्रांसफॉर्मर लगाने में किसानों को करीब 5,000 रुपये का खर्च आता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। लोमरोड ने अधिकारियों पर फैक्ट्री संचालकों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया, जिससे किसानों की समस्याएँ बढ़ रही हैं।
इसी क्रम में सदस्य अंकित सारण ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वर्ष 2025 में भी शिक्षक बच्चों को शारीरिक दंड देकर पढ़ाएंगे, तो बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। सारण ने हाल ही में कातर में एक बच्चे के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक मनोज मेघवाल, एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमरसिंह, बीडीओ राजूराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971110


