फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के निर्देश, जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के निर्देश, जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के समाधान एवं जनहित से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण और शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, एनएफएसएफ, राइजिंग राजस्थान, पीएमएवाई शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं में तेजी लाने पर जोर दिया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने सभी नगरपालिका ईओ को सर्दियों में रैन बसेरा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ई-फाइल डिस्पोजल में कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, सामाजिक न्याय सहित सभी विभागों में समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।फ्लेगशिप योजनाओं में लाडों प्रोत्साहन योजना, कुसुम योजना, गिवअप अभियान में प्रगति बढ़ाने और एसआईआर अभियान के तहत अधिकारी, अधिनस्थ कार्मिकों एवं उनके परिवार के ईएफ फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य, सीईओ जिला परिषद कैलाश यादव सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930491

