[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : तीन नए राजस्व ग्राम बने, वहीं एक का हुआ नाम परिवर्तित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : तीन नए राजस्व ग्राम बने, वहीं एक का हुआ नाम परिवर्तित

तीन नए राजस्व ग्राम बने, वहीं एक का हुआ नाम परिवर्तित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले में तीन नए राजस्व ग्राम बनाए गए है, वहीं एक राजस्व ग्राम का नाम परिवर्तित किया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि गुढ़ागौड़जी तहसील मे महला का बास तथा उदयपुरवाटी तहसील में कुड़ियों की ढाणी एवं तेजा जी ढहर को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है। उन्हेंने बताया कि जिले में खेतड़ी तहसील के राजस्व ग्राम खटाणा का बास का नाम परिवर्तित कर साडूनगर कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राजस्व विभाग ग्रुप एक के संयुक्त शासन सचिव द्वारा अधिसूचनानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानों के तहत इनके नाम परिवर्तित एवं नवीन ग्रामों की घोषणा की गई है।

Related Articles