[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर-बीकानेर हाईवे पर अवैध कट बंद:ग्रामीणों ने किया था विरोध, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

सीकर-बीकानेर हाईवे पर अवैध कट बंद:ग्रामीणों ने किया था विरोध, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने निर्देश दिए

सीकर-बीकानेर हाईवे पर अवैध कट बंद:ग्रामीणों ने किया था विरोध, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने निर्देश दिए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : सीकर-बीकानेर हाईवे पर खुड़ी बड़ी और प्रतापपुरा गांवों के पास स्थित अवैध कटों को मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई राजस्थान हाईकोर्ट और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध कटों को हटाना है।

इस दौरान लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी राजाराम लेघा, पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे चूरू के एईएन मुकेश और सीकर-बीकानेर हाईवे परियोजना के सीनियर मैनेजर गुलाब सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

परियोजना के सीनियर मैनेजर गुलाब सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत खुड़ी और प्रतापपुरा गांवों के कटों को बंद किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस और अधिकारियों की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में आई और कटों को सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि, अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण होते हैं। बिना अनुमति के बनाए गए ये कट अचानक क्रॉसिंग को बढ़ावा देते हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहनों के बीच टक्कर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे कई हादसे गंभीर और घातक साबित होते हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बंद किए गए इन अवैध कटों को दोबारा खोलने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य सड़क हादसों में कमी लाना और यातायात को अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाना है।

Related Articles