[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाता सूची पुनरीक्षण में झुंझुनूं अव्वल : 5.49 लाख गणना प्रपत्र हुए डिजिटाइज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदाता सूची पुनरीक्षण में झुंझुनूं अव्वल : 5.49 लाख गणना प्रपत्र हुए डिजिटाइज

मतदाता सूची पुनरीक्षण में झुंझुनूं अव्वल : 5.49 लाख गणना प्रपत्र हुए डिजिटाइज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में झुंझुनूं विधानसभा सबसे आगे है। मंगलवार शाम 4 बजे तक 5,49,528 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि विधानसभावार झुंझुनूं में 95,436, नवलगढ़ 79,723, खेतड़ी 67,101, मंडावा 81,714, पिलानी 80,949, उदयपुरवाटी 72,749 और सूरजगढ़ में 71,856 प्रपत्र डिजिटाइज किए गए।

डिजिटाइजेशन रैंकिंग : झुंझुनूं – 34.22% (प्रथम), मंडावा – 32.50% (द्वितीय), पिलानी – 32.05% (तृतीय)

बीएलओ रैंकिंग: राकेश कुमार मीणा शीर्ष पर

मंगलवार शाम तक मंडावा के भाग संख्या 105 के बीएलओ राकेश कुमार मीणा 95.60% डिजिटाइजेशन के साथ पहले स्थान पर रहे। उदयपुरवाटी के भाग 231 के विनोद कुमार बड़सरा 83.78% दूसरे और सूरजगढ़ के भाग 201 के सुभाष चंद्र 77.72% तीसरे स्थान पर रहे।

गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान

प्रोग्राम में सर्वाधिक डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को जिला एवं उपखंड स्तर पर सम्मान दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा से एक श्रेष्ठ बीएलओ को जिला स्तर पर व दो को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

मतदाताओं से अपील

डॉ. गर्ग ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि दिए गए गणना प्रपत्र शीघ्रता से भरकर बीएलओ को सौंपें, ताकि मतदाता सूची अधिक शुद्ध और अद्यतन हो सके।

Related Articles