[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में 19 नवंबर को निःशुल्क BMD जांच शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में 19 नवंबर को निःशुल्क BMD जांच शिविर

जोड़ों के दर्द और हड्डियों की कमजोरी वालों के लिए मौका

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में 19 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क BMD (Bone Mineral Density) जांच शिविर लगाया जाएगा। सीनियर विशेषज्ञ (कुल्हा व घुटना प्रत्यारोपण) डॉ. रामनिवास स्वर्णकार ने बताया कि जिन मरीजों को जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, लालीमा या मांसपेशियों में कमजोरी की समस्या हो, वे शिविर में नि:शुल्क BMD जांच करवा सकते हैं। इस जांच से हड्डियों में कैल्शियम व अन्य मिनरल्स की कमी का पता चलता है।

डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हॉस्पिटल में हर महीने के तीसरे बुधवार को निःशुल्क BMD जांच कैंप आयोजित किया जाएगा, जिससे लगातार मरीजों को लाभ मिलता रहेगा। ढूकिया हॉस्पिटल में मां योजना (चिरंजीवी), ECHS, RGHS और ESIC के तहत कुल्हा और घुटना प्रत्यारोपण कैशलेस किए जाते हैं।

Related Articles