अखिल भारतीय किसान सभा का 687वें दिन भी धरना जारी:यमुना जल समझौता लागू करने, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग; विभाग के घेराव की चेतावनी दी
अखिल भारतीय किसान सभा का 687वें दिन भी धरना जारी:यमुना जल समझौता लागू करने, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग; विभाग के घेराव की चेतावनी दी
चिड़ावा : चिड़ावा खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा का यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 687वें दिन भी जारी रहा। किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता पर आरोप
किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने चिड़ावा बिजली विभाग के सहायक अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता अपने कार्यालय में कम बैठते हैं, जिससे लोगों को तीन-तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि शाम 4 बजे संपर्क करने पर सहायक अभियंता ने खाना खाने का बहाना बनाया, जबकि दोपहर 1 बजे लंच का समय होता है।
विभाग के घेराव की चेतावनी
किसान सभा के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली विभाग ने इस लापरवाही में सुधार नहीं किया और जनता के काम समय पर नहीं किए, तो अखिल भारतीय किसान सभा विभाग का घेराव करेगी और धरना प्रदर्शन करेगी।
इसके अतिरिक्त, कार्यकर्ताओं ने नरहड़ में स्मार्ट मीटर हटाने के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने उच्च अधिकारियों से बात करके उनके निर्देश पर ही स्मार्ट मीटर हटाए थे। किसान सभा की मांग है कि कनिष्ठ अभियंता पर की गई कोई भी विभागीय कार्रवाई वापस ली जाए।
स्मार्ट मीटर हटाने की मांग
संगठन ने यह भी मांग की कि बचे हुए स्मार्ट मीटरों को हटाकर पुराने मीटर फिर से लगाए जाएं। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरने की अध्यक्षता रणधीर सिंह ओला ने की। इस दौरान महेश चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। आज के धरने में ताराचंद तानाण, सतपाल चौधरी, बनवारी लाल चाहर, मुकेश कुमार चाहर, सोनू शर्मा, कपिल तेतरवाल, विजय कुमार अडुका, जगराम जोगी और बिजेंद्र शास्त्री सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930018


