अपराध का महिमामंडन किया, पुलिस ने समझाया तो उग्र हुए:धनूरी पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार; 3 नाबालिग की काउंसिलिंग
अपराध का महिमामंडन किया, पुलिस ने समझाया तो उग्र हुए:धनूरी पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार; 3 नाबालिग की काउंसिलिंग
झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोशल मीडिया पर अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा था। जब इन्हें समझाया तो ये उग्र हो गए। पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के धनूरी थाने का है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- धनूरी पुलिस ने श्रीकृष्णपुरा क्षेत्र के छह युवकों रूपेंद्र पुत्र हरिराम (20), जोनी पुत्र महेश (23), पवन कुमार पुत्र विधाधर सिंह (25), अंकित कुमार पुत्र रणजीत सिंह (22), अनूप कुमार पुत्र रामदेव सिंह (30) और विजयपाल पुत्र रामकुमार (37) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। तीन अन्य नाबालिगों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में देकर कड़ी वैधानिक काउंसिलिंग की गई है।
अपराध की वर्चुअल पौध पर वार
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले युवाओं के लिए यह कार्रवाई एक चेतावनी है। पुलिस की अपराधियों के फॉलोअर्स पर नजर है। अपराधियों की ऑनलाइन संगत युवाओं को अपराध की दिशा में ले जा सकती है। पुलिस ने इसे राज्य की सुरक्षा और सामाजिक शांति के लिए गंभीर ख़तरा माना है।
ऐसे किया आरोपियों को गिरफ्तार
धनूरी थाना प्रभारी सुभाषचंद्र के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने सोशल मीडिया पर सक्रिय आपराधिक खातों की गहन निगरानी शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि श्रीकृष्णपुरा क्षेत्र के कुछ युवक संगठित आपराधिक समूहों (गैंगस्टर्स) के अकाउंट्स पर लगातार सक्रिय थे। उनके मोबाइल फोन्स में भी कई ऐसे अकाउंट्स सेव थे, जो सीधे तौर पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए थे।
थाने में उग्र रवैया पड़ा भारी, शांतिभंग में गिरफ़्तार
पुलिस ने इन सभी युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस का आरोप है कि बातचीत के दौरान सभी छह युवकों ने सहयोग करने से स्पष्ट इनकार कर दिया। कई संवेदनशील सवालों पर वे टालमटोल करते रहे और अधिकारियों से बहस करते हुए उग्र एवं उपद्रवी रवैया अपनाया। इस असहयोगपूर्ण और हिंसक आचरण के मद्देनज़र, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी युवकों को शांति भंग करने (धारा 151 सीआरपीसी) के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930423

