नेठवा में अवैध शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन:ग्रामीण बोले- उत्पात मचाते हैं शराबी; प्रशासन से कार्रवाई की मांग
नेठवा में अवैध शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन:ग्रामीण बोले- उत्पात मचाते हैं शराबी; प्रशासन से कार्रवाई की मांग
रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी उपखण्ड की ग्राम पंचायत पालास के नेठवा गांव में अवैध शराब ठेके के संचालन के विरोध में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं शराब ठेके के सामने एकत्रित हुईं और विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह शराब ठेका अवैध रूप से संचालित हो रहा है। उनके अनुसार, नेठवा गांव में शराब ठेके के संचालन का कोई लाइसेंस नहीं है, बल्कि ठेकेदार इसे पालास के नाम पर चला रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेके के कारण गांव में दिनभर शराबी युवकों का जमावड़ा रहता है। ये लोग शराब पीकर गाली-गलौज और झगड़ा-फसाद करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
मंदिर के पीछे और आंगनबाड़ी के पास है ठेका
प्रदर्शनकारियों ने ठेके की आपत्तिजनक स्थिति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह शराब ठेका ठाकुरजी के मंदिर के पीछे और आंगनबाड़ी केंद्र के बिल्कुल पास स्थित है। यह मार्ग सरकारी स्कूल जाने का भी रास्ता है, जिससे बच्चों और भक्तों को परेशानी होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ठेकाकर्मियों और प्रशासन को कई बार इस संबंध में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह महिलाओं और युवकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सूचना मिलने पर रामगढ़ सेठान पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930137


