[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स झुंझुनूं कार्यकारिणी का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स झुंझुनूं कार्यकारिणी का गठन

डॉ. अरुण सूरा अध्यक्ष, एलर्जी के इलाज पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

पिलानी : बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) की झुंझुनूं शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। चिड़ावा के डॉ. अरुण सूरा को अध्यक्ष, डॉ. सुरेश मील को सचिव और डॉ. रामरख को कोषाध्यक्ष चुना गया है। पद ग्रहण समारोह बगड़ के होटल शिवांता में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुभाष भारद्वाज (चिड़ावा), सचिव डॉ. प्यारेलाल काजल (झुंझुनूं) और डॉ. दीपक खेदड़ (झुंझुनूं) ने नई टीम को अपना दायित्व सौंपकर शुभकामनाएं दीं। इसी दिन आईएपी द्वारा एलर्जी पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इसमें झुंझुनूं के लगभग सभी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। जयपुर से डॉ. मोहित पोद्दार, पिलानी से डॉ. विकास बड़सरा और डॉ. विष्णु पंसारी ने एलर्जिक राइनाइटिस पर व्याख्यान दिया।

विशेषज्ञों ने एलर्जी के नए अपडेट्स और इम्यूनोथेरेपी के बारे में बताया कि वर्तमान में एलर्जी का पूर्ण इलाज संभव है। कार्यक्रम में डॉ. मनीराम बुगालिया, डॉ. रणजीत गोरा, डॉ. रघुवीर मील, डॉ. शोभित भारद्वाज, डॉ. नेमीचंद, डॉ. राजेश, डॉ. नयन, डॉ. संजय और डॉ. नरेंद्र सहित कई अन्य बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Related Articles