बठोठ गांव के डॉ. विक्रम सोनी को दोहरी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि:जयपुर में आयुष कॉन्क्लेव और मलेशिया सम्मेलन में हुए सम्मानित
बठोठ गांव के डॉ. विक्रम सोनी को दोहरी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि:जयपुर में आयुष कॉन्क्लेव और मलेशिया सम्मेलन में हुए सम्मानित
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नेछवा : सीकर जिले के नेछवा बठोठ गांव निवासी होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शिवप्रसाद सोनी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरी उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें जयपुर में आयोजित आयुष कॉन्क्लेव 3.0 और मलेशिया-इंडोनेशिया में हुए 27वें अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया है।
राजधानी जयपुर में सीविक परिषद की ओर से आयोजित आयुष कॉन्क्लेव 3.0 में देशभर के 150 से अधिक आयुष विशेषज्ञ शामिल हुए। इस आयोजन को विशेषज्ञों की बड़ी संख्या के कारण विश्व कीर्तिमान श्रेणी में दर्ज किया गया। डॉ. सोनी ने इस कॉन्क्लेव में आंतों के स्वास्थ्य सुधार और शरीर शुद्धिकरण पर प्राकृतिक उपचार विधियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य और पोद्दार शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार ने डॉ. सोनी को ‘आयुष प्लैटिनम सम्मान’ और ‘लेजेंड्स विश्व कीर्तिमान प्रमाणपत्र’ प्रदान किया।
इसी माह डॉ. सोनी ने मलेशिया और इंडोनेशिया में आयोजित 27वें अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में भी भाग लिया। इस सम्मेलन में उन्हें होम्योपैथी के क्षेत्र में उनके अध्ययन, अनुसंधान आधारित कार्यों और प्राकृतिक उपचार पद्धति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर डॉ. विक्रम शिवप्रसाद सोनी ने कहा, “राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मिला यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आयुष एवं होम्योपैथी को जनसाधारण तक पहुंचाने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930137


