सीकर में सड़क-दुर्घटना में जान गंवाने वालों को याद किया:वर्ल्ड रिमेंब्रेंस डे पर निकाला कैंडल मार्च, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
सीकर में सड़क-दुर्घटना में जान गंवाने वालों को याद किया:वर्ल्ड रिमेंब्रेंस डे पर निकाला कैंडल मार्च, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
सीकर : वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की स्मृति में रविवार रात को सीकर में कैंडल मार्च निकाला गया। सीकर शहर मेमन मारू पार्क के पीछे स्थित बोलता बालाजी से रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च व जागरूकता रैली निकली। कैंडल मार्च व जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां पर सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
एडिशनल रीजनल ट्रैफिक ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व स्मरण दिवस की थीम “खोई हुई प्रतिभाएं (Lost Talents) और स्लोगन” Remember• support• act रखा गया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों को मजबूती प्रदान करने के लिए विश्व रिमेंबरेंस दिवस मनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में घोषित किया है।
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, यातायात विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सामाजिक संस्थाओं की ओर से कैंडल मार्च और जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि आमजन से भी अपील है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का ध्यान रखें और नियमों की पालन करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि विश्व रिमेंबरेंस दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में कैंडल मार्च और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से जनता के बीच यह संदेश देना है कि सड़क दुर्घटना में परिजनों की जान जाती है तो दुख होता है।
आज सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरी उपाय करने और वाहन चलाते समय सावधानी रखने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करें और यातायात नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
कैंडल मार्च के दौरान सीकर पुलिस जिला अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, एडीएम शहर भावना शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं और आमजन मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930373

