[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में सड़क हादसे में दो ममेरे भाईयों की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में सड़क हादसे में दो ममेरे भाईयों की मौत

सादुलपुर : सादुलपुर से हिसार की ओर जा रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 ममेरे भाईयों की मौत हो गई। घटना सादुलपुर थाना क्षेत्र के सादुलपुर-हिसार रोड स्थित लसेड़ी टोल के पास की है। सादुलपुर थाना एसआई महेंद्र सिंह ने बताया-सोमवार अलसुबह 3 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लसेड़ी टोल प्लाजा के पास एक बेकाबू कार क्रेटा डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायल तीन युवकों को सीएचसी सादुलपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया।

क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से किनारे कराया गया।
क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से किनारे कराया गया।

हादसे में दो ममेरे भाईयों की मौत

पुलिस ने बताया-दोनों मृतकों की पहचान हर्ष (29) निवासी ग़वालिसर (सादुलपुर), मोनू (28) निवासी तोशाम (हरियाणा) के रूप में हुई। जबकि घायल कवित (28) निवासी ग़वालिसर (सादुलपुर) के रूप में हुई। मृतक हर्ष और मोनू ममेरे भाई हैं। जबकि मोनू हर्ष का चचेरा भाई है।

घायल कवित को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया।
घायल कवित को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया।

दोनों भाई परिवार के इकलौते थे

पुलिस ने बताया- परिजनों से मिली प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि तीनों युवक रात में बिना बताए घर से निकले थे। इस दौरान 10 किलोमीटर आगे ही ये हादसा हो गया। हर्ष और मोनू दोनों ही परिवार के इकलौते बेटे थे। दोनों की अभी तक शादी नहीं हुई थी। हर्ष का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। जबकि मोनू सीकर में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

सादुलपुर थाना एसआई महेंद्र सिंह ने बताया-दोनों के शवों को सादुलपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Related Articles