[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़-चूरू मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़-चूरू मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर

25 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी; शहर से गांव लौटते वक्त हुआ हादसा

रतनगढ़ : रतनगढ़-चूरू सड़क मार्ग पर गांव जालेऊ के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक देवकरण ख्यालिया की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार देवकरण ने दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के संबंध में मृतक के रिश्ते में बड़े भाई रामचंद्र ख्यालिया ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ के गांव गौरीसर निवासी 33 वर्षीय रामचंद्र ख्यालिया ने सोमवार को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार, उनके ताऊ का बेटा देवकरण रविवार रात शहर से गांव लौट रहा था। चूरू रोड पर गांव जालेऊ और बालाजी मंदिर के बीच एक ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे देवकरण की बाइक ट्रक से टकरा गई।

गंभीर रूप से घायल देवकरण को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles