[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा सरकार विकास छोड़कर झूठे वादों में लगी, निकाय चुनाव टालकर लोकतंत्र से खेल रही है – डोटासरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भाजपा सरकार विकास छोड़कर झूठे वादों में लगी, निकाय चुनाव टालकर लोकतंत्र से खेल रही है – डोटासरा

सीकर में पीसीसी चीफ का बड़ा हमला, कहा- “अंता चुनाव ने सरकार की पोल खोल दी है”

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को सीकर में अपने निवास पर समर्थकों से मुलाकात के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की नीतियों पर काम करने के बजाय झूठे वादों और भ्रम की राजनीति कर रही है।

निकाय चुनावों पर सरकार के रवैये को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा, “पाँच साल से ज्यादा हो गए, 59 नगर निकायों के चुनाव लटके पड़े हैं। पंचायत राज चुनावों को भी छह–आठ महीने होने को आए, लेकिन सरकार जानबूझकर इन्हें टाल रही है। यह लोकतंत्र की हत्या जैसा कदम है।”

“सरकार निकायों में जनप्रतिनिधि नहीं चाहती, सिर्फ ब्यूरोक्रेसी से चलाना चाहती है”

डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार का इरादा सिर्फ यही है कि निकाय और पंचायतों में जनप्रतिनिधि न रहें, ताकि पूरा सिस्टम ब्यूरोक्रेट्स के भरोसे चलाया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि- “वन स्टेट–वन इलेक्शन की कोई बैठक, कानून या कमेटी नहीं बनी। सिर्फ मन में ठान लिया कि चुनाव नहीं कराएंगे।”

ओबीसी आरक्षण पर आयोग को लेकर भी सरकार पर हमला

उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर 2021-22 में कोर्ट ने साफ कहा था कि आयोग बना कर सर्वे कराओ। “सरकार को आए दो साल हो गए, लेकिन आयोग को बजट और संसाधन तक नहीं दिए। आठ महीने में कोई काम नहीं हुआ। यह सब जानबूझकर देरी की जा रही है।”

“हाईकोर्ट के आदेश पर भी सरकार भाग रही है”

डोटासरा ने बताया कि हाईकोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया कि छह महीने के अंदर चुनाव कराए जाएं, लेकिन सरकार ने डीबी में स्टे ले लिया। “सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे देने से मना कर दिया, फिर भी सरकार आदेश नहीं मान रही। अब 15 अप्रैल तक चुनाव कराने का आदेश आया है, पर ये लोग फिर बहाने खोज रहे हैं।”

“अंता चुनाव ने सरकार का भ्रम तोड़ दिया”

उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव ने साफ कर दिया है कि जनता सरकार से नाराज है। “दो साल में कोई काम नहीं हुआ। भ्रष्टाचार बढ़ा, मंत्रियों में तालमेल नहीं, ब्यूरोक्रेसी हावी है। अंता का रिजल्ट बता रहा है जनता सब समझ रही है।”

डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, “जब पूर्व मुख्यमंत्री खुद कह रही थीं कि नाली–सड़क–पानी कुछ नहीं हुआ, तो सरकार की पोल तो जनता के सामने खुल ही गई।”

“नए सीएस से कोई फर्क पड़ेगा या नहीं-यह भी देखना होगा”

नई मुख्य सचिव की नियुक्ति पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर नए सीएस भी मंत्रियों की मनमर्जी पर चलेंगे तो सिस्टम और बिगड़ जाएगा। पुराने सीएस ने तो सबको ताबीज बनाकर रख दिया था।”

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस निकाय और पंचायत चुनावों की लड़ाई कानूनी और जनसरोकार के स्तर पर जारी रखेगी। “सरकार चाहे जितना समय खैर मना ले, चुनाव तो एक दिन करवाने ही होंगे, और जब होंगे तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”

Related Articles