[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखेपुरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़े तीन युवक:एक की तबीयत बिगड़ी, धरने पर किसान, मुआवजे के लिए वार्ता जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अखेपुरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़े तीन युवक:एक की तबीयत बिगड़ी, धरने पर किसान, मुआवजे के लिए वार्ता जारी

अखेपुरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़े तीन युवक:एक की तबीयत बिगड़ी, धरने पर किसान, मुआवजे के लिए वार्ता जारी

रानौली : अखेपुरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर तीन युवक हाई टेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गए। इनमें अखेपुरा निवासी राजेंद्र, संवार मल और मदनलाल शामिल हैं। ऊंचाई पर होने के कारण ग्रामीणों में हादसे की आशंका और भय का माहौल बन गया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। दो दिन पहले भी ये तीनों युवक पास के एक बिजली टावर पर मुआवजे की मांग को लेकर चढ़े थे। तब समाधान के आश्वासन के बाद वे नीचे उतर आए थे। ग्रामीणों और किसानों ने बताया कि समस्या का हल न होने के कारण उन्हें दोबारा विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

रेस्क्यू प्रयासों के दौरान ऊपर चढ़े एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
रेस्क्यू प्रयासों के दौरान ऊपर चढ़े एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन और फसल का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि बिजली कंपनी केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन अब तक किसी भी किसान को वास्तविक मुआवजा नहीं मिला है। हाई टेंशन लाइन और टावरों से फसलों को नुकसान होने के बावजूद किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है।

एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी

इस बीच रेस्क्यू प्रयासों के दौरान ऊपर चढ़े एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंची हाईवे एम्बुलेंस ने उसे तुरंत नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रानोली थाना अधिकारी रामलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीकर उद्योग नगर थाना अधिकारी राजेश कुमार बड़ानिया को भी घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली।

दांतारामगढ़ सीईओ कैलाश कंवर बिजली विभाग के संपर्क में रहे। वहीं पलसाना उप तहसील के नायब तहसीलदार रामनिवास बोचलिया भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर राजस्व संबंधी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

घटनास्थल के नीचे कई किसान धरने पर बैठे हैं। प्रशासन उनसे लगातार बातचीत कर रहा है, ताकि विवाद का समाधान निकाला जा सके और ऊपर चढ़े शेष दोनों युवकों को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके।

घटनास्थल के नीचे कई किसान धरने पर बैठे है।
घटनास्थल के नीचे कई किसान धरने पर बैठे है।

Related Articles