[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ के धानुका स्कूल ने राष्ट्रीय बैडमिंटन में गोल्ड जीता:दिल्ली में UP को फाइनल में हराया, प्रशांत और नितेश का SGFI प्रतियोगिता में चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ के धानुका स्कूल ने राष्ट्रीय बैडमिंटन में गोल्ड जीता:दिल्ली में UP को फाइनल में हराया, प्रशांत और नितेश का SGFI प्रतियोगिता में चयन

रतनगढ़ के धानुका स्कूल ने राष्ट्रीय बैडमिंटन में गोल्ड जीता:दिल्ली में UP को फाइनल में हराया, प्रशांत और नितेश का SGFI प्रतियोगिता में चयन

रतनगढ़ : रतनगढ़ के चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता विद्या भारती द्वारा 10 से 14 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित की गई थी। छात्रों ने तरुण वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। बैडमिंटन के खेल प्रभारी नागरमल प्रजापत ने बताया कि राजस्थान क्षेत्र की टीम ने फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हराकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत से रतनगढ़ शहर और विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।

विद्यालय लौटने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय व्यवस्थापक रामावतार शर्मा, समिति सदस्य अमरचंद दायमा, प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल सहित दिनेश कुमार तिवाड़ी, श्यामलाल शर्मा, प्रकाशचंद माली, जीवन सिंह और भोलेश नाथोलिया ने टीम के सदस्य तक्ष, दक्ष, प्रशांत और नितेश को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रशांत और नितेश का चयन दिल्ली में होने वाली SGFI प्रतियोगिता के लिए विद्या भारती की टीम में भी किया गया है।

Related Articles