[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में एटीएम लूट की दो कोशिशें नाकाम – पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए ध्वस्त, आरोपियों की तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में एटीएम लूट की दो कोशिशें नाकाम – पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए ध्वस्त, आरोपियों की तलाश जारी

नवलगढ़ में एटीएम लूट की दो कोशिशें नाकाम - पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए ध्वस्त, आरोपियों की तलाश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पुलिस ने देर रात एटीएम लूटने की बड़ी वारदात को विफल कर दिया। कार सवार बदमाशों ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर लगे एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई से उनकी योजना नाकाम हो गई।

पहली घटना बस डिपो के सामने स्थित एटीएम की है, जहां बदमाशों ने गैस कटर की सहायता से मशीन को काटने का प्रयास किया। वहीं दूसरी घटना पोद्दार कॉलेज के पास स्थित एटीएम की है, जिसमें बदमाशों ने कैमरे पर स्प्रे कर सीसीटीवी को निष्क्रिय करने की कोशिश की।

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश अपनी कार लेकर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार होने में सफल रहे।

घटनास्थल से पुलिस ने गैस कटर, स्प्रे, लोहे के औजार और अन्य सामग्री बरामद की है। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की कार और उनके चेहरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Related Articles