[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर:विशेषज्ञों ने बताए शुगर होने के कारण, जीवन शैली में बदलाव की दी सलाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर:विशेषज्ञों ने बताए शुगर होने के कारण, जीवन शैली में बदलाव की दी सलाह

लक्ष्मणगढ़ में विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर:विशेषज्ञों ने बताए शुगर होने के कारण, जीवन शैली में बदलाव की दी सलाह

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मधुमेह जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एनसीडी एवं मिशन मधुहारी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम “मधुमेह और सुख-समृद्धि” (Diabetes and Well-being) थी। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप और जीवनशैली संबंधी रोगों की रोकथाम, समय पर पहचान और उपचार के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम में मिशन मधुहारी के तहत पंजीकृत टाइप-1 मधुमेह के लाभार्थियों ने भी हिस्सा लिया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने निःशुल्क ब्लड शुगर, बीपी और बीएमआई सहित कई स्वास्थ्य जांचें करवाईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मधुमेह, हृदय रोग, गुर्दा रोग और डायबिटीज से जुड़ी जटिलताओं की रोकथाम पर परामर्श भी प्रदान किया।

डॉक्टरों ने इंसुलिन लगाने की सही विधि, स्वयं शुगर जांच (एसएमबीजी), इंजेक्शन साइट रोटेशन, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए।

डॉ. भास्कर ने बताया कि यह शिविर मधुमेह की रोकथाम, समय पर निदान, जटिलताओं में कमी लाने और मिशन मधुहारी क्लीनिकों की सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और निरामय राजस्थान अभियान के तहत नियमित रूप से मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच करवाने का आग्रह किया।

Related Articles