[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांवट के बाबूलाल मीना बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे सम्मानित:सीकर में जिलास्तरीय समारोह में मिलेगा सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कांवट के बाबूलाल मीना बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे सम्मानित:सीकर में जिलास्तरीय समारोह में मिलेगा सम्मान

कांवट के बाबूलाल मीना बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे सम्मानित:सीकर में जिलास्तरीय समारोह में मिलेगा सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जिलास्तरीय समारोह में कांवट निवासी बाबूलाल मीना को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान कल शनिवार को प्रदान किया जाएगा। बाबूलाल मीना को पूर्व में भी कई सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें ग्राम पंचायत कांवट की सरपंच मीना सैनी द्वारा ‘प्रथम कर्मयोगी पुरस्कार’, सीकर जिला कलेक्टर द्वारा ‘शिक्षा-श्री’ उपाधि, खंडेला उपखंड अधिकारी और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति द्वारा भामाशाह के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।

बाबूलाल मीना ने वर्ष 2006 में कांवट मीना समाज में सामाजिक सुधारों की शुरुआत की थी। उन्होंने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को बंद करवाने और श्मशान भूमि के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वर्ष 2016 में उन्होंने अपने आईईएस पुत्र का विवाह पूर्णतया दहेज मुक्त करवाकर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। कस्टम एंड जीएसटी विभाग में सुप्रीन्टेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद, वे वर्तमान में राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के सीकर जिलाध्यक्ष के रूप में सामाजिक सुधार और उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

अपनी जन्मभूमि कांवट में भी बाबूलाल मीना सक्रिय हैं। वे अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के कोऑर्डिनेटर के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क भूमि से अतिक्रमण हटवाने और क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles