223वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 286 मरीजों की जांच, 66 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन
अब तक 33 हजार से अधिक मरीजों को मिल चुकी है नई रोशनी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनू : शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड मुंबई के आर्थिक सहयोग से, सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन, जिला अंधता निवारण समिति झुंझुनूं, डॉ. विमलेश आई केयर मेडिको सोसाइटी और अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के संयुक्त तत्वावधान में 223वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया।
शिविर में 286 मरीजों की जांच की गई, जबकि 66 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। चयनित सभी मरीजों के ऑपरेशन डॉ. अविनाश पुरोहित की टीम द्वारा जांगिड़ अस्पताल में किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर हरिराम सैनी, अध्यक्ष अर्जुनलाल सैनी, तथा विशिष्ट अतिथि सरपंच तारा पूनिया रहीं।
मुख्य अतिथि सैनी ने कहा, “डॉ. दयाशंकर जांगिड़ और उनकी टीम का यह कार्य समाज सेवा की मिसाल है। नेत्र ज्योति प्रदान करना सच्चे अर्थों में पुण्य का कार्य है।”
अध्यक्ष अर्जुनलाल सैनी ने कहा कि “अलायंस क्लब द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे नेत्र शिविर अब शेखावाटी की पहचान बन चुके हैं।”
शिविर संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि शिविर में पिछले शिविर के 65 लाभार्थियों को पुनः जांच कर सफेद चश्मे दिए गए। शिविर में मरीजों को नाश्ता, भोजन, दवा और चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
विशेष रूप से फ्रांस से आए चिकित्सक पर्यटक ने भी शिविर का निरीक्षण किया और सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उनके साथ आपणी ढाणी संचालक राजेश जांगिड़ मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. शंकरलाल सैनी, मेजर डी.पी. शर्मा, डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. शिखरचंद जैन, ओमप्रकाश सोनी, मनोज रूनला, योगेश सोनी, सीताराम घोड़ेला, छगनलाल सैन, रमाकांत सोनी, मोहम्मद सनीफ खां, गंगाधर मील सहित अनेक समाजसेवियों और जांगिड़ अस्पताल स्टाफ ने सहयोग दिया।
शिविर में शेखावाटी, नीमकाथाना, नागौर, हरियाणा, चूरू और हनुमानगढ़ तक से मरीज पहुंचे। अब तक आयोजित 223 नेत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 33,000 से अधिक मरीजों को आंखों की नई रोशनी मिल चुकी है। यह राजस्थान का एकमात्र निरंतर चलने वाला नेत्र शिविर अभियान है, जिसकी ख्याति अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920827


